फ्रांस के राजा लुई द्वादश ने पहले 1492 में डची के प्रति दावा पेश किया.
2.
प्रस्तावित पार की एक प्रति दावा छोड़ मांग ऐसे प्रस्ताव के नोटिस को कब्जे में लिया जाएगा.
3.
यह भी तर्क रखा गया कि प्रति दावा समय बाधित है इसलिए प्रति दावा अस्वीकृत होने योग्य है।
4.
यह भी तर्क रखा गया कि प्रति दावा समय बाधित है इसलिए प्रति दावा अस्वीकृत होने योग्य है।
5.
होपी) को अपवाद ले लिया निर्देश और बल द्वारा उसके पास से लिया जहां गोलियाँ प्रति दावा किया था कि.
6.
यह स्वीकृत तथ्य है कि इस प्रकरण में 83क प्रति दावा प्रतिवादी संख्या 4 व 5 ने दि. 3.10.05 को प्रस्तुत किया है और इसके पूर्व एक वादोत्तर 60क दि. 6.10.04 को प्रस्तुत किया था।
7.
उन्होंने बताया कि पेनाल्टी क्लाज में स्पश्ट हैं कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत भुगतान न किये जाने पर बीमा कम्पनी को प्रति दावा प्रति सप्ताह एक हजार रूपये का पेनाल्टी के रूप में भुगतान करना होगा।
8.
इस संबंध में पुनरीक्षण कर्ता की ओर से यह तर्क रखा गया कि प्रतिवादी ने अपना जवाब दावा प्रस्तुत करते समय प्रतिदावा प्रस्तुत नहीं किया है और बाद में प्रस्तुत किया गया प्रति दावा समय बाधित होने के कारण निरस्त होने योग्य है।
9.
इस संबंध में विपक्षीगण संख्या 4 व 5 का यह तर्क है कि प्रति दावा किसी भी समय दाखिल किया जा सकता है और इस संबंध में ए. आई. आर1987 (एस. सी.) पृष्ठ 1395 महेन्द्र कुमार बनाम स्टेट आफ मध्य प्रदेश में प्रतिपादित सिद्धान्त पर बल दिया गया।
10.
नियम 6 (क) (1) व्य. प्र. सं. में यह कहा गया है कि प्रति दावा प्रस्तुत किया जा सकता है, परन्तुक यह है कि प्रतिवादी को, उसके द्वारा वादोत्तर प्रस्तुत करने के पूर्व या अपनी प्रतिरक्षा प्रदत्त किये जाने के परिसीमित समय का अवसान हो जाने के पूर्व में किसी वाद हेतुक के बारे में प्रोद्भूत हुआ हो।